दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर सहित चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई हिस्सों में हिली धरती

By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2023 14:38 IST2023-06-13T13:43:27+5:302023-06-13T14:38:50+5:30

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके मंगलवार दोपहर महसूस किए गए। यह दिन में 1.30 बजे के बाद आया और कई सेकेंड तक धरती हिलती रही। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 से अधिक मापी गई है।

Earthquake tremors felt in Delhi and parts of north India says reports | दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर सहित चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई हिस्सों में हिली धरती

उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में भी झटके महसूस किए जाने की खबरें हैं। भूकंप दोपहर 1.33 बजे आया। 

पीटीआई के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र छह किलोमीटर गहराई में था। इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। 

चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए हैं।

चार दिन पहले भी लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में 35.64 डिग्री अक्षांश उत्तर और 76.62 डिग्री देशांतर पूर्व में आया था। अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र लद्दाख में था। 

वहीं, रविवार को भी असम के मध्य भाग में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दिन में 11 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनिपुर जिले में था। भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। 

Web Title: Earthquake tremors felt in Delhi and parts of north India says reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे