कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई तीव्रता

By सुमित राय | Updated: April 28, 2020 14:38 IST2020-04-28T13:40:26+5:302020-04-28T14:38:08+5:30

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है।

Earthquake measuring 4.0 on richter scale hits Chamba in Himachal Pradesh | कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 19 किलोमीटर दूर उत्तर में था।

कोराना वायरस संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र धर्मशाला से 19 किलोमीटर दूर उत्तर में था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है और अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर है और अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29435 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 6868 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 21632 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना वायरस के संकट के बीच भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल है। बता दें कि 12 और 13 अप्रैल को दिल्ली मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन इनकी तीव्रता भी काफी कम थी।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

कितनी तबाही लाता है भूकंप?

रिक्टर स्केलअसर
0 से 1.9सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
2 से 2.9हल्का कंपन।
3 से 3.9कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर।
4 से 4.9खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।
5 से 5.9फर्नीचर हिल सकता है।
6 से 6.9इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
7 से 7.9इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।
8 से 8.9इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं। सुनामी का खतरा।
9 और उससे ज्यादापूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी।

* भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

English summary :
Earthquake tremors felt in Chamba district of Himachal Pradesh. According to the information, tremors were felt at 12.17 pm, with the epicenter 19 km north of Dharamshala. Earthquake intensity on the Richter scale has been measured at 4.0 and no damage has been reported so far.


Web Title: Earthquake measuring 4.0 on richter scale hits Chamba in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे