Earthquake: महाराष्ट्र का हिंगोली थर्राया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 दर्ज की गई

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 20, 2023 08:00 AM2023-11-20T08:00:46+5:302023-11-20T08:06:05+5:30

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार सोमवार की सुबह में महाराष्ट्र के हिंगोली में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। 

Earthquake: Maharashtra's Hingoli shook, intensity 3.5 | Earthquake: महाराष्ट्र का हिंगोली थर्राया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 दर्ज की गई

साभार- ट्विटर

Highlightsमहाराष्ट्र के हिंगोली में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया एनसीएस के मुताबिक यह भूकंप आज ​​सुबह 5 बजकर 09 मिनट पर आया अभी तक की सूचना के अनुसार इस भूकंप से जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं है

मुंबई: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार सोमवार की सुबह में महाराष्ट्र के हिंगोली में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप आज ​​सुबह 5.09 बजे 5 किमी की गहराई पर आया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही और यह सुबह में लगभग 05 बजकर 09 मिनट पर दर्ज किया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हालांकि अभी तक की सूचना में भूकंप से जानमाल के हानि की कोई जानकारी नहीं है।

हिंगोली जिला प्रशासन की ओर से भी अभी तक इस मामले में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल प्रशासन अलर्ट पर है और प्रशासन हालात पर नजर बनाये हुए है।

Web Title: Earthquake: Maharashtra's Hingoli shook, intensity 3.5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे