श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूंकप आया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था।