गुजरात के कच्छ में भूकंप

By भाषा | Published: August 4, 2021 10:20 PM2021-08-04T22:20:17+5:302021-08-04T22:20:17+5:30

Earthquake in Gujarat's Kutch | गुजरात के कच्छ में भूकंप

गुजरात के कच्छ में भूकंप

अहमदाबाद, चार अगस्त गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र रापर के पास था। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) की ओर से यह जानकारी दी गई। सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

आईएसआर के अधिकारी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर चार की तीव्रता का भूकंप शाम सात बजकर 14 मिनट पर दर्ज किया गया जिसका केंद्र रापर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 25 किलोमीटर दूर, जमीन में छह किलोमीटर नीचे स्थित था।

अधिकारी ने बताया कि भूकंप के बाद 2.8 तीव्रता के झटके महसूस किये गए जिसका केंद्र कच्छ के दुधई से उत्तर-उत्तर-पूर्व में नौ किलोमीटर दूर स्थित था। यह झटके आठ बजकर 10 मिनट पर महसूस किये गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Earthquake in Gujarat's Kutch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे