भूकंप के झटके से हिली दिल्ली-NCR की धरती, हरियाणा का सोनीपत रहा केंद्र

By रामदीप मिश्रा | Published: July 1, 2018 03:57 PM2018-07-01T15:57:04+5:302018-07-01T16:32:55+5:30

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से मेट्रो को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था और भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है।  

Earthquake: 4.2 magnitude quake in delhi ncr today | भूकंप के झटके से हिली दिल्ली-NCR की धरती, हरियाणा का सोनीपत रहा केंद्र

Breaking News in Hindi | Earthquake in Delhi NCR today of magnitude 4.2

नई दिल्ली, 01 जुलाईः दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार का दिन होने की वजह से अधिकांश लोग घरों में थे, जिन्होंने भूकंप के झटकों को महसूस किया और तुरंत बाहर निकल आए। वहीं, बताया जा रहा है कि इसकी वजह से मेट्रो को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, जोकि रिएक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है। इसका केंद्र हरियाणा का सोनीपत बताया जा रहा है और भूकंप के झटके दोपहर के करीब 3 बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए है। खबर लिखे जाने तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इससे पहले 17 जून को सिक्किम में रविवार शाम की शाम को भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई थी। उससे पहले 14 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई थी। वहीं, 11 जून को असम में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई थी। 

आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
Earthquake tremors have been felt in Delhi-NCR. Since it's Sunday, therefore most of the people were in homes, who felt the earthquake shock and immediately came out of their houses. At the same time, it is being told that due to earthquake the Metro was also stopped for some time.


Web Title: Earthquake: 4.2 magnitude quake in delhi ncr today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे