ई-संजीवनी ने 60 लाख परामर्श पूरे किये: सरकार

By भाषा | Published: June 10, 2021 11:20 PM2021-06-10T23:20:27+5:302021-06-10T23:20:27+5:30

e-Sanjeevani has completed 60 lakh consultations: Government | ई-संजीवनी ने 60 लाख परामर्श पूरे किये: सरकार

ई-संजीवनी ने 60 लाख परामर्श पूरे किये: सरकार

नयी दिल्ली, 10 जून केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राषट्रीय टैलीमेडिसिन सेवा 'ई-संजीवनी' ने 375 ऑनलाइन ओपीडी के जरिये 60 लाख परामर्श पूरे कर एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया। बृहस्पतिवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि 1,600 से अधिक डॉक्टरों ने इस डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर 40 हजार से अधिक रोगियों को परामर्श दिये हैं।

फिलहाल राष्ट्रीय टैलीमेडिसिन सेवा 31 राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों में संचालित की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवंबर 2019 में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,55,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में कार्यान्वयन के लिए ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म की अवधारणा पेश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: e-Sanjeevani has completed 60 lakh consultations: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे