तिरुवनंतपुरम, 27 मई कविता सत्र के साथ ही शुक्रवार को केरल साहित्य उत्सव (ई-केएलएफ 2021) शुरु होने जा रहा है, जिसमें इजराइल और फिलिस्तीन सहित लगभग 10 देशों के 50 से अधिक कवि भाग लेंगे।
आयोजकों ने कहा कि कविता उत्सव कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की शुरुआत है जो जनवरी 2022 में कोझीकोड के समुद्र तटों पर होने वाले अंतिम प्रत्यक्ष आयोजन तक जारी रहेगा।
महोत्सव निदेशक के सच्चिदानंदन के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस कविता कार्यक्रम का उद्घाटन केरल के सांस्कृतिक मंत्री साजी चेरियन करेंगे।
फिलीस्तीन की अस्मा अज़ाइज़ेह और लक्षद्वीप की इस्मत हुसैन की कविताओं के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। यह पूरे दिन सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा।
दक्षिण अफ्रीका, इटली, अमेरिका और आयरलैंड के कवि भी समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में तसलीमा नसरीन और सलमा, चंद्रकांत पाटिल, कुट्टी रेवती, निशि चौला, बालचंद्रन चुल्लीकाडु, के जी शंकरपिल्ला, पी पी रामचंद्रन और रफीक अहमद जैसे भारतीय कवि भी शिरकत करेंगे।
डीसी बुक्स के सहयोग से डीसी किझाकेमुरी केएलएफ की मेजबानी कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।