द्वारका हज हाउस: भूमि आवंटन रद्द करने को खाप पंचायत के सदस्यों ने पुरी से मुलाकात की
By भाषा | Updated: September 16, 2021 22:49 IST2021-09-16T22:49:52+5:302021-09-16T22:49:52+5:30

द्वारका हज हाउस: भूमि आवंटन रद्द करने को खाप पंचायत के सदस्यों ने पुरी से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 16 सितंबर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पालम की खाप पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर द्वारका में 'हज हाउस' के लिए आवंटित भूमि को रद्द करने की मांग की।
प्रदेश भाजपा के एक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गुप्ता ने कहा कि यह विडंबना है कि शहर में स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों के लिए जमीन की कमी है, लेकिन दिल्ली सरकार ने द्वारका के सेक्टर-22 में एक विशेष समुदाय को ''स्थानीय लोगों की इच्छा के विपरीत'' जमीन आवंटित करने का फैसला किया है।
गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आवंटन रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि शहर में वक्फ बोर्ड के पास कई भूखंड हैं जहां हज हाउस बन सकता है और इसके लिए ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।