दुष्यंत चौटाला ने 'नूंह हिंसा' को सुनियोजित मानने से इनकार करते हुए कहा, "उन्हें जवाब देना होगा, जो शांति और भाईचारे को खतरे में डाल रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 7, 2023 10:52 AM2023-08-07T10:52:12+5:302023-08-07T10:55:33+5:30

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नूंह हिंसा को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अगल रूख अपनाते हुए हिंसा को सुनियोजित होने से इनकार किया है।

Dushyant Chautala Refuses To Accept 'Nuh Violence' As Planned, Says "They Will Have To Answer, Those Who Are Endangering Peace And Fraternity" | दुष्यंत चौटाला ने 'नूंह हिंसा' को सुनियोजित मानने से इनकार करते हुए कहा, "उन्हें जवाब देना होगा, जो शांति और भाईचारे को खतरे में डाल रहे हैं"

दुष्यंत चौटाला ने 'नूंह हिंसा' को सुनियोजित मानने से इनकार करते हुए कहा, "उन्हें जवाब देना होगा, जो शांति और भाईचारे को खतरे में डाल रहे हैं"

Highlightsदुष्यंत चौटाला ने नूंह हिंसा को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अलग राय रखी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह में त्वरित प्रतिक्रिया के कारण हिंसक हालात पैदा हुएलोगों को लड़ाने वाले जवाब देें कि वो क्यों हरियाणा की शांति और भाईचारे को खतरे में डाल रहे हैं

चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अगल रूख अपनाते हुए हिंसा को सुनियोजित होने से इनकार किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह त्वरित प्रतिक्रिया के कारण पैदा हुई हिंसा थी, इसलिए इसे सुनियोजित साजिश कहा ठीक नहीं होगा। 

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीते रविवार को कहा कि राज्य के लोगों को आपस में लड़ने वाले लोगों को जवाब देने की जरूरत है कि वो क्यों शांति और भाईचारे को खतरे में डाल रहे हैं।

डिप्टी सीएम चौटाला ने खुद की सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "आज हमें भी खड़े होकर इस बात का जवाब जनता को देना होगा आखिर वो कौन लोग हमारे में हैं, जो हरियाणा की शांति और भाईचारे को खतरे में डाल रहे हैं।"

हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी को शांति के रास्ते पर चलना चाहिए, हिंसा केवल बर्बादी के रास्ते पर ले जाती है और इससे किसी का भला नहीं होने वाला है।

मालूम हो कि यह बयान देने से पहले भी उपमुख्यमंत्री चौटाला ने इस बात की ओर इशारा किया था कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक जुलूस निकालने से पहले नूंह में पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त जानकारी नहीं होगी, जिसके कारण वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई हो और फिर हिंसक झड़प हुई हो।

इसके साथ ही चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उस बात से असहमत दिखाई दिये, जिसमें सीएम खट्टर ने कहा था कि नूंह हिंसा "सुनियोजित" थी और विहिप जुलूस को बाधित करने के लिए हमला किया गया था।

बीते 31 जुलाई को नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प में दो होम गार्ड, एक मौलवी समेत कुल छह लोगों की मौत हुई थी। यह वाकया उस वक्त हुआ जब नूंह में विहिप द्वारा जुलूस निकालने पर बवाल हुआ और फिर हिंसा फैल गई।

Web Title: Dushyant Chautala Refuses To Accept 'Nuh Violence' As Planned, Says "They Will Have To Answer, Those Who Are Endangering Peace And Fraternity"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे