कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ईशा फॉउंडेशन ने भोजन के सात लाख ज्यादा पैकेट का वितरण किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 20:35 IST2021-07-12T20:35:21+5:302021-07-12T20:35:21+5:30

During the second wave of Kovid-19, Isha Foundation distributed seven lakh more food packets | कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ईशा फॉउंडेशन ने भोजन के सात लाख ज्यादा पैकेट का वितरण किया

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ईशा फॉउंडेशन ने भोजन के सात लाख ज्यादा पैकेट का वितरण किया

बेंगलुरु, 12 जुलाई कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान कर्नाटक में सरकारी अस्पतालों में ‘ईशा फॉउंडेशन’ की ओर से नाश्ते और पेय पदार्थों के सात लाख से अधिक पैकेट का वितरण किया गया। मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों तक फॉउंडेशन का दल पहुंचा और उनकी सहायता की।

संस्था के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमने लगातार 75 दिन तक 61 अस्पतालों में भोजन और पेय पदार्थ की आपूर्ति की।” उन्होंने कहा, “पिछले 75 दिन कर्नाटक के 11 जिलों के 22 शहरों में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 7,34,580 पैकेट भोजन और पेय पदार्थ वितरित किये गए।”

प्रवक्ता ने कहा कि संस्था ने महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान, हजारों की संख्या में पुलिस और यातायात कर्मियों, रेलवे कर्मचारियों तथा फंसे हुए लोगों की सहायता की।

उन्होंने कहा कि चामराजनगर और चिकबल्लपुर जिले में खानाबदोश जनजाति के लोगों को 1,600 से ज्यादा राशन किट उपलब्ध कराई गई जिसमें आवश्यक खाद्य पदार्थ तथा अन्य वस्तुएं दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: During the second wave of Kovid-19, Isha Foundation distributed seven lakh more food packets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे