12वीं क्लास की छात्रा ने अपने बचाए हुए पैसों से तीन श्रमिकों को फ्लाइट से भेजा झारखंड, हो रही तारीफ

By प्रिया कुमारी | Updated: June 1, 2020 11:54 IST2020-06-01T11:54:43+5:302020-06-01T11:54:43+5:30

नोएडा में रहने वाली 12वीं की छात्रा निहारिका द्विवेदी ने अपने जमा पैसो से तीन श्रमिकों को फ्लाइट से झारखंड भेजा। इस बात के लिए निहारिका की तारीफ की जा रही है।

during corona locodown 12th class student sent three migrants via flight to jharkhand own saving money | 12वीं क्लास की छात्रा ने अपने बचाए हुए पैसों से तीन श्रमिकों को फ्लाइट से भेजा झारखंड, हो रही तारीफ

12वीं की छात्रा निहारिका द्विवेदी (फोटो-एएनआई ट्विटर)

Highlightsनोएडा में रहने वाली 12वीं की छात्रा निहारिका द्विवेदी ने अपने जमा पैसो से तीन प्रवासियों को फ्लाइट टिकट दिलवाया।ससे पहले भी नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु के पूर्व छात्रों ने भी चंदा कर 180 मजदूरों को फ्लाइट से रांची भेजा था।

कोरोना वायरस लाकडाउन में प्रवासियों को घर भेजने के लिए नोएडा में रहने वाली 12वीं की छात्रा निहारिका द्विवेदी ने अपने जमा पैसो से तीन प्रवासियों को फ्लाइट से झारखंड भेजा। निहारिका कहती हैं, 'सोसाइटी को उन्होंने बहुत कुछ दिया है अब मेरी जिम्मेदारी है इस मुश्किल घड़ी में उसे लौटाएं।' 12 क्लास में पढ़ने वाली निहारिका की इस सोच और नेक काम की काफी तारीफ हो रही है। निहारिका के कारण उन तीन श्रमिकों को फ्लाइट से घर तो गए ही साथ ही पहली बार उन्हें फ्लाइट में बैठने का मौका मिला। 

इससे पहले भी नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु के पूर्व छात्रों ने भी चंदा कर 180 मजदूरों को फ्लाइट से रांची भेजा था। छात्रों को जब पता चला कि कई मजदूर मुंबई आईआईटी के पास फंसे हैं और उनके पास जाने के पैसे नहीं हैं तो उनलोगों चंदा करके मदद करने की योजना बनाई हालांकि इस नेक काम में एक एनजीओ ने भी मदद की थी। इसी तरह से 180 मजदूर फ्लाइट से घर पहुंचे। छात्रों ने इस मदद के लिए अपने-अपने नाम उजागर नहीं किए. उनका कहना था कि यह मदद उन्होंने नाम कमाने के लिए नहीं की है।

बता दें कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अपने घर से दूर बिना किसी काम के दूसरे राज्यों में फंसे हैं। सरकार द्वारा चलाई गई बसे और ट्रेन के बावजूद मजदूरों पैदल ही घर को निकल चुके हैं। इस परिस्थिति में आम इंसान एक दूसरे की मदद करने में जुटा है। ताकि मजदूर अपने घर पहुंच जाएं। हालांकि लॉकडाउन के पांचवें चरण में काफी रियायते दी गई हैं, परिवहन सेवा खोल दी गई है।  वहीं बात करें कोरोना की स्थिति की, तो लॉकडाउन में ढील के बाद कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं। 

Web Title: during corona locodown 12th class student sent three migrants via flight to jharkhand own saving money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे