लखनऊ, 30 दिसंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।
वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मिश्रा ने आर. के. तिवारी का स्थान लिया है।
मिश्रा इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात थे। वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे थे मगर उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार देकर उत्तर प्रदेश में नौकरशाही के सबसे बड़े पद पर बैठाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।