Durga Puja 2022: पूजा पंडाल में महात्मा गांधी को ‘महिषासुर’ के रूप में दिखाने पर मचा हंगामा, कोलकाता पुलिस ने उठाया यह कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2022 08:12 AM2022-10-03T08:12:14+5:302022-10-03T08:52:07+5:30

मामले में आयोजकों ने बयान देते हुए कहा, ‘‘पुलिस ने हमें इसे बदलने के लिए कहा, और हमने इसे मान लिया। हमने महिषासुर की मूर्ति पर मूंछें और बाल लगा दिए।’’

Durga Puja 2022 Uproar showing Mahatma Gandhi as Mahishasur Pooja pandal Kolkata Police took step | Durga Puja 2022: पूजा पंडाल में महात्मा गांधी को ‘महिषासुर’ के रूप में दिखाने पर मचा हंगामा, कोलकाता पुलिस ने उठाया यह कदम

फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Highlightsकोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में गांधीजी को महिषासुर जैसा दिखाने पर विवाद छिड़ गया है। इस पर बोलते हुए आयोजकों ने कहा कि यह केवल एक संयोग था।इसे लेकर भाजपा और टीएमसी ने भी आपत्ति जताई है।

Durga Puja 2022:कोलकाता में दुर्गा पूजा में ‘महिषासुर’ की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा ने रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती पर विवाद खड़ा कर दिया है। 

दक्षिण पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के निकट, अखिल भारतीय हिंदू महासभा पूजा के आयोजकों ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया। 

इस विवाद पर क्या कहना था आयोजकों का

आयोजकों ने कहा कि समानताएं होना ‘‘केवल एक संयोग’’ था। आपको बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इससे पहले दिन के समय एक पत्रकार ने कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए दुर्गा प्रतिमा की एक तस्वीर ट्वीट की थी। 

भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी कोई मंशा-पुलिस

हालांकि, उन्होंने बाद में उन्होंने पुलिस के त्योहार के समय तनाव पैदा होने के निर्देश का हवाला देते हुए पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया था। इस पर बोलते हुए पुलिस ने कहा कि पूजा आयोजकों की मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।

भाजपा और टीएमसी ने इसकी आलोचना की है

इस पर बोलते हुए आयोजकों ने कहा, ‘‘पुलिस ने हमें इसे बदलने के लिए कहा, और हमने इसे मान लिया। हमने महिषासुर की मूर्ति पर मूंछें और बाल लगा दिए।’’ गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे राजनीतिक दलों ने भी गांधी के ‘महिषासुर’ के रूप में कथित चित्रण की आलोचना की है। 

Web Title: Durga Puja 2022 Uproar showing Mahatma Gandhi as Mahishasur Pooja pandal Kolkata Police took step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे