लाइव न्यूज़ :

Dumka Gangrape: पति की गर्दन पर चाकू रख पत्नी के साथ 17 युवकों ने किया गैंगरेप, मेला देख लौट रही थी महिला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2020 16:40 IST

झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में पति के साथ मेला देखकर घर लौट रही पांच बच्चों की मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस मामले की जांच में जुटी, एक आरोपी की पीड़िता ने की पहचान.16 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

रांचीः झारखंड की उप-राजधानी दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात महिला के साथ 17 युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

आरोपियों ने घटना से पहले महिला के पति को बंधक बना लिया. पीड़िता की पहचान पर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. वहीं 16 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. पीड़िता पांच बच्चों की मां है. वह अपने पति के साथ बीती रात हटिया से घर लौट रही थी. इसी दौरान गांव पहुंचने से पहले उक्त लोगों ने दोनों को घेर लिया. इनमें से कुछ ने उसके पति को बंधक बना लिया. इसके बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग गये. सुबह होने के बाज पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला बाजार से अपने पति के साथ घर जा रही थी. लेकिन इस दौरान ही कई लोगों ने उससे रास्ते में रोक लिया. उसके पति को बंधक बना लिया और 17 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट मांगी

इधर, महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 2 महीने में मामले की जांच पूरी करवायें.

साथ ही इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई पर भी एक रिपोर्ट आयोग को देने के लिए झारखंड के पुलिस प्रमुख से कहा गया है. वहीं, इस सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी भाजपा ने इस मामले में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोल दिया है.

बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने इस शर्मनाक वारदात के लिए झारखंड सरकार को ही जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की गलती से हुआ है. झारखंड में कानून व्यवस्था लचर है. कई तरह के कानून बने हैं, लेकिन झारखंड में उसका सख्ती से पालन नहीं होता.

बिहार की उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीडिता को इंसाफ मिले. वहीं, झारखंड भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने दुमका कांड पर चिंता जताते हुए कहा है कि झारखंड में दुष्कर्म की घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, इस कारण ने पूरे देश को झारखंड ने एक बार फिर से शर्मसार किया है.

डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि घटना मंगलवार की शाम को हुई

वहीं, इस मामले में दुमका रेंज के डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि घटना मंगलवार की शाम को हुई. महिला के साथ बर्बरता उस वक्त की गई, जब वह शाम को बाजार से अपने घर लौट रही थी. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. डीआइजी ने कहा है कि महिला का बयान विरोधाभासी है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस महिला के साथ बर्बरता हुई है, उसकी उम्र 35 साल है और वह पांच बच्चों की मां है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके पति को बंधक बनाकर 17 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बाकी 16 लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

महिला उन 16 लोगों की पहचान नहीं कर पाई

महिला उन 16 लोगों की पहचान नहीं कर पाई. ये सभी अज्ञात लोग हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उनमें से एक ने पहले भी उससे छेडछाड करने की कोशिश की थी. पीडिता ने कहा है कि वह अपने पति के साथ हटिया से लौट रही थी.

इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन दोनों को घेर लिया. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उसके पति को बंधक बना लिया, जबकि कुछ लोगों ने उसे (महिला को) धर दबोचा. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से उसके पति के सामने ही उससे दुष्कर्म किया.

डीआइजी ने कहा कि पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की है. महिला अपने बयान से पलट जा रही है. इसलिए पुलिस को मामले की बारीकी से जांच कर रही है. हर पहलू की जांच होगी और दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

एक आरोपी को ही वह पहचान सकी है. उसका नाम भी उसने बताया है. अन्य को वह नहीं पहचानती है. तकनीकी सहित हरेक पहलु पर जांच व अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का भी मुआयना किया है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीक्राइमरेपझारखंडहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा

क्राइम अलर्टपत्नी की मौत के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था अमरनाथ राम, तीन नाबालिग बेटियों को फंदे पर लटकाया और खुद दी जान, 2 बेटों की बची जान

क्राइम अलर्टबलिया क्राइमः 16 वर्षीय 3 किशोरी के अपहरण?, राजेश पासवान, रोहित वर्मा और अन्य के खिलाफ मामला

क्राइम अलर्टट्रैक्टर ने बाइक को उड़ाया, दोपहिया वाहन पर सवार 3 युवकों की मौत और एक घायल

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की