दुमका के रामगढ़ थाने में पुलिस हिरासत में मौत

By भाषा | Updated: January 13, 2021 00:35 IST2021-01-13T00:35:16+5:302021-01-13T00:35:16+5:30

Dumka dies in police custody at Ramgarh police station | दुमका के रामगढ़ थाने में पुलिस हिरासत में मौत

दुमका के रामगढ़ थाने में पुलिस हिरासत में मौत

दुमका (झारखण्ड), 12 जनवरी झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाने में सोमवार की रात एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने मौत की पुष्टि की तथा बताया कि मृतक का नाम तुलीराम बास्की है जो भुस्कीबाड़ी गाँव का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति रामगढ़ थाना क्षेत्र के दामोडीह गाँव पहुँचे थे। संदेहास्पद लगने पर गाँव वालों ने दोनों का पीछा किया और उन्हें भुस्कीपहाड़ी गाँव के पास पकड़ लिया। गाँव वालों को उनके पास एक देशी कट्टा मिला जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनमें से एक तुलाराम बास्की की सोमवार रात्रि रामगढ़ थाने में मौत हो गयी।

पुलिस हिरासत में हुई मौत पर डीआईजी सुदर्शन मंडल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हिरासत में हुई मौत को लेकर जाँच टीम गठित की गयी है। इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यायिक हिरासत में मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dumka dies in police custody at Ramgarh police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे