नयी दिल्ली में छह संगठनों पर 1.4 करोड़ रुपये का बकाया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:56 IST2021-08-04T22:56:17+5:302021-08-04T22:56:17+5:30

Dues of Rs 1.4 crore on six organizations in New Delhi | नयी दिल्ली में छह संगठनों पर 1.4 करोड़ रुपये का बकाया

नयी दिल्ली में छह संगठनों पर 1.4 करोड़ रुपये का बकाया

नयी दिल्ली, चार अगस्त सरकार ने बुधवार को बताया कि नयी दिल्ली में बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन, फखरुद्दीन अली मेमोरियल कमेटी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन एवं लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल सहित छह संगठनों पर जमीन आवंटन के एवज में 30 जून तक 1.4 करोड़ रुपये का बकाया था।

आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें जो दो अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं, उनका नाम है-इंडियन वुमन प्रेस कोर और महिला दक्षता समिति।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली नगर निगम परिषद के तहत आने वाली भूमि को नौ गैर सरकारी संगठनों, न्यासों, स्मारकों एवं सामाजिक संगठनों को आवंटित किया गया।

पुरी ने कहा कि इन नौ प्रतिष्ठानों में फॉरेन करसपोंडेंट क्लब, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट और बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट शामिल हैं। हालांकि, इन तीनों प्रतिष्ठानों पर कोई बकाया नहीं है।

उन्होंने कहा कि किराये के भुगतान की नियमित निगरानी संपदा निदेशालय की वेबसाइट से की जाती है।

मंत्री के अनुसार इस साल 30 जून तक महिला दक्षता समित पर 64.76 लाख रुपये, आईडब्ल्यूपीसी पर करीब 30.30 लाख रुपये, फखरुद्दीन अली मेमोरियल पर 32.80 लाख रुपये, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन पर 11.06 लाख रुपये, बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन पर 1.5 लाख रुपये और लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल पर 18,440 रुपये बकाया थे।

उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों पर बकाया है, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dues of Rs 1.4 crore on six organizations in New Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे