'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:48 IST2021-03-11T21:48:02+5:302021-03-11T21:48:02+5:30

Due to the 'Independence of Amrut Mahotsav' program, Delhi Traffic Police issued a consultation for the passengers. | 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया

'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली, 11 मार्च भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 12 मार्च को कनाट प्लेस के इनर सर्कल में शुरू होने वाले महोत्सव से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है।

किसी भी असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने यात्रियों को अपराह्न दो बजे से रात नौ बजे तक इस क्षेत्र में यात्रा नहीं करने की अपील की है।

परामर्श के मुताबिक, कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में होने वाले ''भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ- शुरुआत कार्यक्रम'' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री और विधायकों समेत करीब 800 लोग शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम द्वारा शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।

परामर्श के मुताबिक, यह कार्यक्रम अपराह्न 3:30 बजे शुरू होगा और रात नौ बजे तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस कर्मियो द्वारा कनाट प्लेस में मार्च भी निकाला जाएगा।

इसके मुताबिक, '' ऐसे में यात्रियों एवं चालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे 12 मार्च को अपराह्न दो बजे से रात नौ बजे तक कनाट प्लेस के इनर सर्कल की यात्रा से बचें।''

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे और अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी तक 241 मील लंबी पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने का निर्णय लिया था। यह कार्यक्रम 12 मार्च 2021 से शुरू होंगे और 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the 'Independence of Amrut Mahotsav' program, Delhi Traffic Police issued a consultation for the passengers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे