दुबई: बस हादसे में 17 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 भारतीय शामिल

By भाषा | Updated: June 7, 2019 15:07 IST2019-06-07T15:02:27+5:302019-06-07T15:07:49+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट के मुताबिक 12 भारतीयों के मरने की दावा किया जा रहा है। हादसा बृहस्पतिवार को तब हुआ जब ओमानी नंबर प्लेट वाली बस का चालक अल रशिदिया मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर वाहन को ले गया जो बसों के लिए निषिद्ध है।

Dubai: 12 Indians Among 17 People Killed in Bus Accident, S. Jaishankar tweets condolence | दुबई: बस हादसे में 17 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 भारतीय शामिल

दुबई में हुए बस हादसे में 12 भारतीयों के मरने की खबर आ रही है। (Photo Courtesy: Twitter/@alialshouk)

Highlightsदुबई में एक दर्दनाक बस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 भारतीय शामिल बताए जा रहे हैं।विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर शोक संवेदना जताई।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि दुबई में बस हादसे में मरने वाले 17 लोगों में कम से कम आठ भारतीय शामिल हैं। हालांकि, विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट के मुताबिक 12 भारतीयों के मरने की दावा किया जा रहा है।

हादसा बृहस्पतिवार को तब हुआ जब ओमानी नंबर प्लेट वाली बस का चालक अल रशिदिया मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर वाहन को ले गया जो बसों के लिए निषिद्ध है। हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘हमें यह सूचना देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों के अनुसार दुबई बस हादसे में आठ भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है।’’


गल्फ न्यूज के अनुसार इस पर्यटक बस में 31 लोग सवार थे। यह एक बैरियर से टकरा गई। इससे इसका बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे बायीं तरफ बैठे यात्रियों की मौत हो गई। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हादसे में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना वयक्त की है।

इसने ट्वीट किया, ‘‘वाणिज्य दूत ने अन्य अधिकारियों और समुदाय सदस्यों के साथ देर रात संबंधित रिश्तेदारों से मुलाकात की और अस्पताल तथा पुलिस अधिकारियों से भी बात की तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’’

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि मरने वाले भारतीयों में राजगोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अरक्कावेतिल, किरण जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।

Web Title: Dubai: 12 Indians Among 17 People Killed in Bus Accident, S. Jaishankar tweets condolence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे