मणिपुर में म्यांमा सीमा के पास से 500 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:18 IST2021-12-07T20:18:58+5:302021-12-07T20:18:58+5:30

Drugs worth Rs 500 cr seized from Myanmar border in Manipur | मणिपुर में म्यांमा सीमा के पास से 500 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद

मणिपुर में म्यांमा सीमा के पास से 500 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद

इंफाल/नयी दिल्ली, सात दिसंबर मणिपुर में भारत-म्यांमा सीमा पर मोरेह शहर में पांच सौ करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य के इतिहास में पकड़ी गई मादक पदार्थ की यह सबसे बड़ी खेप में से एक है।

तेनूगोपाल जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य पुलिस और 43 असम राइफल्स के संयुक्त अभियान में, सोमवार दोपहर को एक गोदाम पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि छापेमारी में साबुन के 3,716 डिब्बों में 54 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’ (हेरोइन का एक प्रकार) और 152 पैकेट में 154 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथएम्फेटमाईन’ बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ समय से गोदाम पर निगरानी रखी जा रही थी जिसके बाद छापा मारा गया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs worth Rs 500 cr seized from Myanmar border in Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे