औषधि नियामक ने टीकाकरण में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक-एक खुराक देने संबंधी अध्ययन को स्वीकृति दी

By भाषा | Published: August 11, 2021 12:24 PM2021-08-11T12:24:10+5:302021-08-11T12:24:10+5:30

Drugs regulator approves single dose study of Covaccine and Covishield in vaccination | औषधि नियामक ने टीकाकरण में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक-एक खुराक देने संबंधी अध्ययन को स्वीकृति दी

औषधि नियामक ने टीकाकरण में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक-एक खुराक देने संबंधी अध्ययन को स्वीकृति दी

नयी दिल्ली, 11 अगस्त भारत के औषधि नियामक ने कोविड-19 रोधी टीकों - कोवैक्सीन और कोविशील्ड के संयोजन पर वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) द्वारा किए जाने वाले एक अध्ययन को स्वीकृति दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अध्ययन करने की अनुमति प्रदान करने की 29 जुलाई को अनुशंसा की थी।

परीक्षण में 300 स्वस्थ लोगों को शामिल किया जाएगा।

एक सूत्र ने बताया, “अध्ययन का उद्देश्य इस व्यवहार्यता का आकलन करना है कि टीकाकरण पूरा करने के लिए़ क्या किसी व्यक्ति को दो अलग-अलग टीकों - कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराक दी जा सकती है।”

इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन में 98 लोगों को शामिल किया गया था, जिनमें से 18 ने उत्तर प्रदेश में अनजाने में पहली खुराक के रूप में कोविशील्ड और दूसरी खुराक के रूप में कोवैक्सीन को लिया था। इसमें पता चला कि एक ही टीके की दो खुराक की तुलना में इन दो कोविड-19 टीकों के संयोजन से बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त हुई है।

अध्ययन में यह भी पाया गया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के संयोजन के साथ टीकाकरण सुरक्षित था और एक ही टीके की दोनों खुराकों की तुलना में प्रतिकूल प्रभाव भी समान पाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs regulator approves single dose study of Covaccine and Covishield in vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे