ड्रग्स मामला: मुंबई के प्रसिद्ध ‘मुच्छड़ पानवाला’ दुकान का मालिक तिवारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 12, 2021 13:10 IST2021-01-12T13:10:43+5:302021-01-12T13:10:43+5:30

Drugs case: Tiwari arrested, owner of Mumbai's famous 'Muchad Paanwala' shop | ड्रग्स मामला: मुंबई के प्रसिद्ध ‘मुच्छड़ पानवाला’ दुकान का मालिक तिवारी गिरफ्तार

ड्रग्स मामला: मुंबई के प्रसिद्ध ‘मुच्छड़ पानवाला’ दुकान का मालिक तिवारी गिरफ्तार

मुंबई, 12 जनवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मादक द्रव्यों से जुड़े एक मामले में मंगलवार को मुंबई में प्रसिद्ध 'मुच्छड़ पानवाला' की दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दक्षिण मुंबई के केंप्स कॉर्नर में स्थित पान की यह दुकान बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां कुछ मशहूर हस्तियां अक्सर आती रहती हैं।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम ने पूछताछ के बाद तिवारी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मादक द्रव्यों से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान तिवारी का नाम सामने आया था। इस मामले में शनिवार को खार और बांद्रा इलाके से 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ एक ब्रिटिश नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थों में गांजा, 'ओजी कुश' (एक प्रकार का भांग) और मारिजुआना जैसे मादक पदार्थ शामिल थे। उनमें से कुछ अमेरिका से लाए गए थे।

तिवारी को एनसीबी ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसका बयान दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs case: Tiwari arrested, owner of Mumbai's famous 'Muchad Paanwala' shop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे