मिजोरम में 10 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्त, असम के दो लोग गिरफ्तार: पुलिस

By भाषा | Updated: August 27, 2021 20:25 IST2021-08-27T20:25:59+5:302021-08-27T20:25:59+5:30

Drug pills worth Rs 10 crore seized in Mizoram, two people from Assam arrested: Police | मिजोरम में 10 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्त, असम के दो लोग गिरफ्तार: पुलिस

मिजोरम में 10 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्त, असम के दो लोग गिरफ्तार: पुलिस

मिजोरम में मादक पदार्थों की इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी में पुलिस ने आइजोल के पास एक ट्रक से 10 करोड़ रुपये मूल्य की पांच लाख मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं और इस सिलसिले में असम से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक जॉन नीहलाइला के मुताबिक असम के करीमगंज जिले के निवासी मंटू कुमार देब (45) और सुभाष दास (33) दोनों को बृहस्पतिवार शाम आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साइरंग जिले से गिरफ्तार किया गया। दोनों एक ट्रक में सवार थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि खुफिया सूचना मिलने के आधार पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी और दोनों ने ट्रक के साथ फरार होने की कोशिश की। दोनों को पकड़ लिया गया और ट्रक में मेथ की गोलियां बरामद की गयीं। ? इस बीच, राज्य के आबकारी एवं मादक पदार्थ अधिकारियों ने 24.50 लाख रुपये कीमत की 800 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले के मुआलथुम उत्तर गांव में बृहस्पतिवार को यह बरामदगी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug pills worth Rs 10 crore seized in Mizoram, two people from Assam arrested: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI