जयपुर, 12 दिसंबर पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुई है। बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर में अनेक जगह पर बूंदाबांदी दर्ज की गयी।
विभाग के मुताबिक, जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है तो गंगानगर में यह सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.3 डिग्री, चुरू में 9.6 डिग्री, बीकानेर में 10.3 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री व फलौदी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, अगले दो दिन अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, करौली, गंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, बीकानेर व चुरू जिलों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।