खाई में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
By भाषा | Updated: January 4, 2021 17:19 IST2021-01-04T17:19:11+5:302021-01-04T17:19:11+5:30

खाई में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
भदोही (उप्र) चार जनवरी जिले के कोइरौना थाना इलाके में ट्रैक्टर के खाई में गिरकर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक खुर्शीद अंसारी ने सोमवार को बताया कि गोपीगंज का रहने वाला दीपक पाल (22) रविवार रात ट्रैक्टर लेकर नारेपार गांव से जा रहा था। रास्ते में रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पतली सड़क से एक मोड़ पर नीचे जाकर लगभग पंद्रह फीट नीचे खाई में गिर कर पलट गया।
अंसारी ने बताया कि उसी में दब जाने से चालक की मौत हो गई। सुबह क्रेन की मदद से ट्रैक्टर सहित ट्रॉली को निकाल कर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।