जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से अब तक 5.5 करोड़ घरों में पेयजल आपूर्ति : शेखावत

By भाषा | Published: November 10, 2021 05:08 PM2021-11-10T17:08:48+5:302021-11-10T17:08:48+5:30

Drinking water supply to 5.5 crore households since the launch of Jal Jeevan Mission: Shekhawat | जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से अब तक 5.5 करोड़ घरों में पेयजल आपूर्ति : शेखावत

जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से अब तक 5.5 करोड़ घरों में पेयजल आपूर्ति : शेखावत

नयी दिल्ली, 10 नवंबर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से कोविड-19 महामारी से उत्पन्न सभी बाधाओं के बावजूद 5.5 करोड़ घरों को पेयजल की आपूर्ति की है।

पांचवें आईएससी-फिक्की स्वच्छता पुरस्कार और भारत स्वच्छता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि कुल 8.5 करोड़ घरों में अब अब तक पेयजल की आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘70 वर्षों में, केवल 17 प्रतिशत घरों में नल के पानी की सुविधा थी, लेकिन कोविड-19 की सभी बाधाओं के बावजूद हमने 27 प्रतिशत घरों में पानी उपलब्ध कराया और कुल तीन करोड़ घरों में पानी पहुंच गया। अब यह संख्या बढ़कर 8.5 करोड़ हो गई है। इस तरह अब 5.5 करोड़ घरेलू महिलाओं को पानी की समस्या से राहत मिली है।’’

शेखावत ने कहा कि महिलाओं को केंद्र में रखकर जल जीवन मिशन लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘संविधान का 73वां संशोधन कहता है कि ये सभी कार्यक्रम समुदाय के स्वामित्व वाले होने चाहिए और हमने महिलाओं को केंद्र में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को लागू किया। इस कोविड अवधि के दौरान हमने 7.5 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया और गुणवत्तापूर्ण पानी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जांच ‘किट’ दी गई।’’

वर्ष 2019 में शुरू जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि देश में ‘वाटर प्रोटोकॉल’ विकसित करने का काम शुरू हो गया है केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘देश भर में, हम प्रत्येक जिले में जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने पर काम कर रहे हैं और 2,000 ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं और अगले एक साल में देश में ऐसी 6,000 प्रयोगशालाएं होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drinking water supply to 5.5 crore households since the launch of Jal Jeevan Mission: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे