डीआरआई की टीम ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का करीब एक हजार किलोग्राम गांजा जब्त किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:05 IST2021-07-15T23:05:48+5:302021-07-15T23:05:48+5:30

DRI team seized about one thousand kilograms of ganja worth Rs 1.5 crore | डीआरआई की टीम ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का करीब एक हजार किलोग्राम गांजा जब्त किया

डीआरआई की टीम ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का करीब एक हजार किलोग्राम गांजा जब्त किया

पटना, 15 जुलाई राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की पटना और मुजफ्फरपुर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 990.56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।

डीआरआई के पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशिष्ट आसूचना के आधार पर डीआरआई मुजफ्फरपुर और पटना के अधिकारियों ने ओडिशा से लाए जा रहे चावल लदे एक ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 990.56 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

उन्होंने बताया कि गांजा की इस खेप को ट्रक में चावल की बोरियों के नीचे 90 पैकेटों में छुपाकर रखा गया था। ट्रक को मुजफ्फपुर के मनियारी टोल प्लाजा के पास बुधवार की रात्रि रोका गया था। डीआरआई की टीम ने एक कार में सवार मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीआरआई की टीम द्वारा आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRI team seized about one thousand kilograms of ganja worth Rs 1.5 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे