डीआरडीओ अध्यक्ष ने कृष्णा जिले में मिसाइल परीक्षण केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
By भाषा | Updated: July 25, 2021 20:04 IST2021-07-25T20:04:04+5:302021-07-25T20:04:04+5:30

डीआरडीओ अध्यक्ष ने कृष्णा जिले में मिसाइल परीक्षण केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
अमरावती, 25 जुलाई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के गुल्लालमोडा गांव में मिसाइल परीक्षण केंद्र (एमटीआर) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
बंगाल की खाड़ी तटीय क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से एमटीआर का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी।
पास के ओडिशा में बालासोर स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र के बाद यह दूसरा एमटीआर होगा।
रेड्डी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘परियोजना निर्माण में कम से कम एक हजार लोग काम कर रहे हैं। काम तेज गति से चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ गुल्लालमोडा गांव को गोद लेगा और इसके समग्र विकास में मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।