लाइव न्यूज़ :

सम-विषम योजना के तीन चरणों पर डीपीसीसी ने 12 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की

By भाषा | Updated: December 7, 2021 13:01 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात दिसंबर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने 2016 और 2019 के बीच वाहनों की सम-विषम योजना के तीन चरणों के कार्यान्वयन पर हरित परियोजनाओं के लिए स्थापित कोष से 12 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत एक आवेदन के माध्यम से प्राप्त जवाब से यह जानकारी मिली।

सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता द्वारा दिए गए आरटीआई आवेदन के जवाब से पता चला कि प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने जनवरी 2016 में सम-विषम अभियान के पहले चरण के लिए ‘एयर एंबियंस फंड’ (वायु परिवेश कोष) से संभागीय आयुक्त और सचिव, राजस्व विभाग को 3.38 करोड़ रुपये और दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम लिमिटेड को 25 लाख रुपये दिए।

डीपीसीसी ने अप्रैल 2016 और नवंबर 2019 में अभियान के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यान्वयन के लिए संभागीय आयुक्त और सचिव, राजस्व विभाग को क्रमशः 4.50 करोड़ रुपये और 4.25 करोड़ रुपये दिए।

‘ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान’ के अनुसार 48 घंटे या उससे अधिक समय के लिए पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर क्रमशः 300 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक रहने की ‘‘आपात स्थिति’’ बनने पर सम-विषम योजना आवश्यक उपायों में से एक है।

वर्ष 2008 में स्थापित और व्यापार एवं कर विभाग के माध्यम से एकत्रित ‘एयर एंबियंस फंड’ को दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की बिक्री से 25 पैसे मिलते हैं। मार्च 2008 से अब तक इस कोष में कुल 547 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। इसमें से 527 करोड़ रुपये हरित गतिविधियों पर खर्च किए गए हैं।

सरकार ने 2015 तक केवल 59 करोड़ रुपये का उपयोग किया था। पिछले सात वर्षों में उसने कोष से 468 करोड़ रुपये का उपयोग किया है।

आरटीआई से मिले जवाब के अनुसार इस पैसे का इस्तेमाल बैटरी से चलने वाले वाहनों, ई-रिक्शा पर सब्सिडी देने, सम-विषम अभियान, दिल्ली सचिवालय में बायो-गैस संयंत्र के रखरखाव, ऑनलाइन एयर मॉनिटरिंग स्टेशन के संचालन, रीयल-टाइम सोर्स अप्रोशनमेंट, स्मॉग टॉवर की स्थापना और पर्यावरण मार्शल के वेतन के भुगतान के लिए किया गया है।

इसमें बताया गया, ‘‘(कनॉट प्लेस में) स्मॉग टावर पर एयर एंबिएंस फंड से अब तक 22.91 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त को परीक्षण आधार पर परियोजना के तहत कनॉट प्लेस में 24 मीटर से ज्यादा ऊंचे एयर प्यूरीफायर का उद्घाटन किया था।

अधिकारियों के अनुसार, स्मॉग टॉवर में 40 पंखे और 10,000 फिल्टर हैं और इससे संरचना के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 1,000 घन मीटर प्रति सेकेंड की दर से हवा साफ हो सकती है।

दिल्ली सरकार ने स्मॉग टॉवर के संचालन की निगरानी के लिए डीपीसीसी, आईआईटी-बंबई, एनबीसीसी और टाटा प्रोजेक्ट्स के विशेषज्ञों की 16 सदस्यीय टीम बनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंदा, दीपेश देवेंद्रन ने झटके 5 विकेट, विरोधी टीम 93 रनों पर ढेर

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारत अधिक खबरें

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन