दहेज हत्या: नवविवाहिता का पति, सास-ससुर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 14:43 IST2021-07-14T14:43:51+5:302021-07-14T14:43:51+5:30

Dowry murder: Husband of newlyweds, father-in-law arrested | दहेज हत्या: नवविवाहिता का पति, सास-ससुर गिरफ्तार

दहेज हत्या: नवविवाहिता का पति, सास-ससुर गिरफ्तार

नोएडा, 14 जुलाई नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के गढी चौखंडी गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता की मौत के मामले में उसके पिता ने उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले विनोद कुमार राय की रानी से दो माह पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को रानी ने फांसी लगा ली और उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई थी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता रामजीलाल ने थाना फेस-3 में उसके पति विनोद राय, ससुर सुरेश राय तथा सास सरिता राय सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सुरेश, विनोद तथा सरिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर उपायुक्त ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dowry murder: Husband of newlyweds, father-in-law arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे