जद (एस) को वोट नहीं दें : सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा

By भाषा | Published: October 19, 2021 09:06 PM2021-10-19T21:06:38+5:302021-10-19T21:06:38+5:30

Don't vote for JD(S): Siddaramaiah tells minority community | जद (एस) को वोट नहीं दें : सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा

जद (एस) को वोट नहीं दें : सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा

विजयपुरा (कर्नाटक), 19 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं से अपील की कि हंगल एवं सिंदगी विधानसभा उपचुनावों में जद (एस) को एक भी वोट नहीं दें क्योंकि क्षेत्रीय दल को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि जद(एस) दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जानबूझकर अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार उतार रहा है ताकि भाजपा को सहयोग मिल सके।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘जद(एस) ने भले ही अपने उम्मीदवार को उतारा है, लेकिन सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। जद (एस) ने जीत के इरादे से उम्मीदवार नहीं उतारा है। उन्होंने भाजपा को मदद करने के लिए उम्मीदवार उतारा है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, ऐसा लोग कह रहे हैं।’’

सिंदगी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जद (एस) के निशाने पर रही है और कहा कि इस वर्ष हुए बासवकल्याण उपचुनाव के दौरान क्षेत्रीय दल ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा था जिसे आठ हजार वोट मिले और इस कारण कांग्रेस को हारना पड़ा।

जद (एस) ने सिंदगी से 33 वर्षीय परास्नातक नाजिया शकील अहमद अंगदी और हंगल से 35 वर्षीय बी.ई., एम.टेक स्नातक उम्मीदवार नाजिया शेख को चुनाव मैदान में उतारा है।

उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे जबकि मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't vote for JD(S): Siddaramaiah tells minority community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे