'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' नारे को ज्यादा महत्व न दें: राज्यपाल जगदीप धनखड़

By भाषा | Updated: March 3, 2020 05:29 IST2020-03-03T05:29:16+5:302020-03-03T05:29:16+5:30

धनकड़ ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां विशाल आबादी रहती है कुछ लोगों द्वारा नारे लगाया जाना मायने नहीं रखता और मीडिया को ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग करते वक्त समझदारी भरी भूमिका निभानी चाहिए।

Don't give much importance to the slogan 'Shoot the traitors of the country ...': Governor Jagdeep Dhankhar | 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' नारे को ज्यादा महत्व न दें: राज्यपाल जगदीप धनखड़

'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' नारे को ज्यादा महत्व न दें: राज्यपाल जगदीप धनखड़

Highlightsधनखड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मान लीजिए यहां एक हजार लोग हैं और एक व्यक्ति कुछ कहता है....यह उसके लिये 100 फीसद है...मेरे लिये यह .01 प्रतिशत। भाजपा के तीन “समर्थकों” को नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

कोलकाता, दो मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में आते वक्त कुछ भाजपा “समर्थकों” द्वारा लगाए गए “देश के गद्दारों को, गोली मारो...” जैसे भड़काऊ नारों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।

धनकड़ ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां विशाल आबादी रहती है कुछ लोगों द्वारा नारे लगाया जाना मायने नहीं रखता और मीडिया को ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग करते वक्त समझदारी भरी भूमिका निभानी चाहिए। धनखड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मान लीजिए यहां एक हजार लोग हैं और एक व्यक्ति कुछ कहता है....यह उसके लिये 100 फीसद है...मेरे लिये यह .01 प्रतिशत।

यह देश बेहद सकारात्मकता वाला है...यह बहुत बड़ा देश है।” उन्होंने कहा, “मैं मीडिया से अपील करूंगा कि तुलनात्मक रहें और सनसनी से दूर रहें। यह सार्वजनिक जीवन में बेहद जिम्मेदार रहने का समय है।” भाजपा के तीन “समर्थकों” को नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Don't give much importance to the slogan 'Shoot the traitors of the country ...': Governor Jagdeep Dhankhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे