लाइव न्यूज़ :

डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर कांग्रेस ने जताई नाउम्मीदी, आनंद शर्मा का दावा- भारत-अमेरिका के बीच नहीं होगा कोई व्यापार समझौता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 24, 2020 08:34 IST

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता शर्मा ने दावा किया कि यात्रा के दौरान न कोई व्यापार समझौता होगा न ही सामान्यीकृत वरीयता प्रणाली (जीएसपी) के तहत भारत के दर्जे की बहाली होगी, जो पूर्व में थी.

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत यात्रा पर आ रहे हैं लेकिन कुछ खास नहीं होने वाला है.आनंद शर्मा ने कहा, ''अब तक दोनों ओर (भारत और अमेरिका) से ऐसे कोई सकारात्मक संकेत नहीं हैं कि इस यात्रा का कोई महत्वपूर्ण परिणाम होगा. यात्रा को लेकर बस इतना ही महात्वपूर्ण है कि अमेरिका एक बड़ी शक्ति है.''

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत यात्रा पर आ रहे हैं लेकिन कुछ खास नहीं होने वाला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा, ''अब तक दोनों ओर (भारत और अमेरिका) से ऐसे कोई सकारात्मक संकेत नहीं हैं कि इस यात्रा का कोई महत्वपूर्ण परिणाम होगा. यात्रा को लेकर बस इतना ही महात्वपूर्ण है कि अमेरिका एक बड़ी शक्ति है.''

उन्होंने कहा कि रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग और अंतरिक्ष एवं परमाणु विज्ञान में हमारे सहयोग की पुन: पुष्टि होगी लेकिन यह चल रहा है और यह कोई नई बात नहीं होगी.

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता शर्मा ने दावा किया कि यात्रा के दौरान न कोई व्यापार समझौता होगा न ही सामान्यीकृत वरीयता प्रणाली (जीएसपी) के तहत भारत के दर्जे की बहाली होगी, जो पूर्व में थी. भारत को विकसित देशों की सूची में डालकर, अमेरिका एच1बी वीजा में काफी कटौती करेगा, जो भारत को एक विकासशील देश के तौर पर उपलब्ध थे क्योंकि अमेरिका का कोटा है. इसलिए देखते हैं. एक हेलिकॉप्टर सौदे के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

बदलते रहते हैं ट्रम्प

आनंद शर्मा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आज एक संदेश देंगे और कल दूसरा संदेश देंगे. उन्होंने पूर्व में ऐसा किया है. मत भूलिए कि ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के बाद कैसे वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले थे. इसलिए हमें इंतजार करना होगा. वे (अमेरिका) जो अफगानिस्तान में कर रहे हैं उसके लिए उन्हें पाकिस्तान की भी जरूरत है.

चीन से लड़ते हैं, मना भी लेते हैं

शर्मा ने कहा कि ट्रम्प की यात्रा को चीन की बढ़त को संतुलित करने के एक प्रयास के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. चीन हमसे पांच गुणा बड़ा है. भारत ऐसी स्थिति में नहीं कि संतुलन बना सके. अमेरिका के चीन के साथ अपने समीकरण हैं (जिसे) किसी को भूलना नहीं चाहिए. वे बातें करते हैं, लेकिन जल्दी ही समझौते कर लेते हैं. उनके व्यापार समझौते हैं.

कांग्रेस नेता ने दागे सवाल

ईरान पर लगे प्रतिबंद्धों के मद्देनजर क्या मोदी भारत के लिए सस्ता तेल सुनिश्चित करेंगे? 

क्या भारत के तीन अरब की रक्षा खरीद के बाद भारतीय स्टील निर्यात को बढ़ावा मिलेगा?

एक करोड़ लोगों के भव्य समारोह के बाद क्या मोदी एच-1बी वीजा में ढील देने की बात करेंगे?

तालिबान के साथ समझौता लेकिन भारत की चिंताओं का क्या?

भव्य समारोह के खत्म होने के बाद क्या मोदी जी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाएंगे?

अहमदाबाद में जश्न के दौरान क्या प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि जीएसपी के दर्जे को बहाल किया जाए?

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्राडोनाल्ड ट्रम्पमोदी सरकारनरेंद्र मोदीकांग्रेसइंडियाअमेरिकालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत