अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार कर रहे हैं। यहां उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा,''ताजमहल हमें प्रेरित और चकित करता है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत समृद्ध व विविधतापू्र्ण संस्कृति का यह जीता जागता उदाहरण है। धन्यवाद भारत!'
इससे पहले हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप के स्वागत में सैकड़ों कलाकार ‘मयूर नृत्य’ प्रस्तुति दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर कहा 'प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक संदेश देने के लिए प्रथम महिला और मैं दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं।
अमेरिका, भारत से प्रेम करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है। अमेरिका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे।'
बता दें कि सोमवार को अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का स्वागत किया बल्कि भाषण के दौरान ट्रंप के तारिफ में और दोनों देशों के रिश्ते पर भी नरेंद्र मोदी बोलते दिखे। इसके बाद ट्रंप ने करीब 30 मिनट तक भाषण दिया जिसमें नरेंद्र मोदी के समर्थन में उन्होंने कहा कि भारत में मौजूद असीम संभावनाएं हैं। यही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आज से हमारे दिल में भारत की यात्रा एक खास जगह रखेगी।
ट्रंप के भाषण का वह अहम पड़ाव जब मोदी ट्रंप के भाषण से इतने प्रभावित हुए-ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी की जिंदगी इस महान देश को समर्पित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी इस बात को बताती है कि इस देश में कितनी असीमित संभावनाएं मौजूद हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। इस दौरान एक ऐसा समय आया, जब पीएम मोदी ट्रंप के भाषण से इतने प्रभावित हुए कि वो बीच में ही अपनी कुर्सी से उठ़ पड़े और ट्रंप का आभार जताया। दरअसल, जब नरेंद्र मोदी के चाय बेचने का जिक्र ट्रंप ने किया तो भावुक होकर प्रधानमंत्री खड़े हो गए। इसी के बाद ट्रंप मे अपना भाषण रोककर उन्हें गले लगाया।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही भारत को सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद से भारत भी पीड़ित है और इसके खिलाफ अमेरिका पहले से ही लड़ाई लड़ रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को बताया शानदार-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रंप परिवार के साथ मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम में भी पहुंचे। इस दौरान ट्रंप की बेटी इवांका से गले लगाते हुए एक महिला ने पूछा कि आपको भारत द्वारा स्वागत में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम कैसा लगा, तो इसपर इवांका ने जवाब देते हुए कहा, ''बहुत शानदार।''