दिल्ली मेट्रो के विस्तार के रास्ते में आयी चुनौतियों पर बनी डॉक्यूमेंटरी आईएफएफआई में दिखाई जाएगी
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:33 IST2021-11-18T22:33:46+5:302021-11-18T22:33:46+5:30

दिल्ली मेट्रो के विस्तार के रास्ते में आयी चुनौतियों पर बनी डॉक्यूमेंटरी आईएफएफआई में दिखाई जाएगी
नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के समक्ष तीसरे चरण के विस्तार में आयी चुनौतियों पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में में दिखाई जाएगी।
डीएमआरसी द्वारा निर्मित फिल्म ‘सरमाउंटिंग चैलेंजेज’ को 52वें आईएफएफआई के भारतीय पैनोरमा सेक्शन में दिखाने के लिए चुना गया है। महोत्सव का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होना है।
अधिकारियों ने बताया कि 28 मिनट लंबी इस डॉक्यूमेंटरी में तीसरे चरण के विस्तार के दौरान डीएमआरसी के समक्ष आयी निर्माण से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों के बारे में बताया गया है।
तीसरे चरण में डीएमआरसी ने करीब 190 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक का निर्माण किया और उसे तमाम तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ी थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।