नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का भारी विरोध, आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 2, 2018 08:14 AM2018-01-02T08:14:32+5:302018-01-02T08:20:37+5:30

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आज बंद का ऐलान किया है।

Doctors protest over national medical commission bill, Strike today | नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का भारी विरोध, आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर

doctor

सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2017 के विरोध में आज देश भर के डॉक्टर को 12 घंटे हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आज होने वाले बंद का ऐलान किया था। इस फैसले के चलते सुबह से शाम तक अस्पतालों की सेवाएं भी ठप रहेंगी। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं पर हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा। 

आइएमए ने आज देशभर में काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। आईएमए ने आज देशभर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे नियमित सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है। उसका कहना है कि संसद की मंजूरी के बाद विधेयक अगर कानून बन गया तो इससे देश में मेडिकल प्रोफेशन बर्बाद हो जाएगा। डॉक्टर पूरी तरह से नौकरशाही एवं गैर चिकित्सक प्रशासकों के प्रति जवाबदेह हो जाएंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा है कि मौजूदा स्वरूप में एनएमसी बिल कत्तई स्वीकार्य नहीं है। यह गरीब विरोधी, जनविरोधी, लोकतंत्र विरोधी है। शुक्रवार को इस बिल को सरकार सदन में पेश करेगी, इससे पहले डॉक्टर सरकार के इस बिल से नाखुश होकर विरोध पर उतरे हैं।

बिल में क्या चाहते हैं बदलाव?

बिल में अल्टरनेटिव मेडिसिन की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज कोर्स का प्रपोजल रखा गया है, जबकि प्रैक्टिस के बाद आयुष डॉक्टर्स मॉडर्न मेडिसिन की प्रैक्टिस भी कर सकें।

Web Title: Doctors protest over national medical commission bill, Strike today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे