महाराष्ट्र के लातूर में कोविड-19 के मरीज की मौत पर डॉक्टर की पिटाई, चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 13, 2021 04:51 PM2021-06-13T16:51:11+5:302021-06-13T16:51:11+5:30

Doctor thrashed over death of Kovid-19 patient in Maharashtra's Latur, four arrested | महाराष्ट्र के लातूर में कोविड-19 के मरीज की मौत पर डॉक्टर की पिटाई, चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र के लातूर में कोविड-19 के मरीज की मौत पर डॉक्टर की पिटाई, चार गिरफ्तार

लातूर, 13 जून महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज की मौत के बाद डॉक्टर की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना विलासराव देशमुख सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई, जब चारों आरोपियों के एक दोस्त के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस उपनिरीक्षक किरण पथारे ने बताया कि आरोपियों की पहचान -शुभम दिलीप नकाडे (25), श्रीनिवास गोविंदराव धोबे (25), आकाश प्रमोद शेटे (20) और नामदेव हनुमंत शिंदे (29) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया, “आरोपियों ने डॉ अमित वर्मा (24) के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके दोस्त के पिता का ठीक से इलाज न करने का आरोप लगाकर उनकी पिटाई की।’’ साथ ही बताया कि घटना में डॉक्टर को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई।

डॉक्टर की शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ गांधी चौक पुलिस थाने में भादंसं की धारा 353 (लोकसेवक की ड्यूटी में बाधा डालने के लिए हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग करना), 332 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor thrashed over death of Kovid-19 patient in Maharashtra's Latur, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे