गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘डॉक्टर ऑन कॉल’सेवा फिर होगी शुरू

By भाषा | Updated: April 30, 2021 19:19 IST2021-04-30T19:19:32+5:302021-04-30T19:19:32+5:30

'Doctor on call' service will start again in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘डॉक्टर ऑन कॉल’सेवा फिर होगी शुरू

गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘डॉक्टर ऑन कॉल’सेवा फिर होगी शुरू

नोएडा,30 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ सेवा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

यह सेवा एक मई से शुरू होगी और शहरवासी दिए गए टेलीफोन नंबर पर कॉल कर डॉक्टर से चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के नागरिकों को सहूलियत देने के लिए ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ सेवा फिर से शुरू की जा रही है और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (नोएडा) इसमें सहभागी रहेगा।

उन्होंने बताया कि लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ सेवा की लाइन चालू रहेगी और मरीज 0120-2425 301 नंबर पर डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं।

सीईओ ने बताया कि डॉक्टर ऑन कॉल सेवा में कई विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो भविष्य में विशेषज्ञों और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

माहेश्वरी ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल में फिजीशियन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी के डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक,आदि शामिल हैं।

आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर एन के शर्मा ने बताया कि लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Doctor on call' service will start again in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे