पत्नी के जाली हस्ताक्षर एवं दस्तावेजों के जरिए कर्ज लेने का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:11 PM2021-04-12T20:11:25+5:302021-04-12T20:11:25+5:30

Doctor arrested for taking loan through fake signature and documents of wife | पत्नी के जाली हस्ताक्षर एवं दस्तावेजों के जरिए कर्ज लेने का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

पत्नी के जाली हस्ताक्षर एवं दस्तावेजों के जरिए कर्ज लेने का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर एवं उसके दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी कर कर्ज लेने के आरोप में 58 वर्षीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुधाकर आर्य उत्तर प्रदेश में वैशाली के सेक्टर-5 का निवासी है।

पुलिस के मुताबिक, एक महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि महिला ने अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के वास्ते कर्ज लेने के लिए आवेदन किया तो एक राष्ट्रीय बैंक ने उसे खारिज कर दिया।

बैंक ने यह कहते हुए कर्ज देने से इंकार कर दिया कि महिला पहले से ही भारी-भरकम कर्ज ले चुकी है और उसने इसे नहीं चुकाया है।

पुलिस ने कहा कि जब महिला ने इसकी जांच की तो पाया कि उसके पति ने उसे सह-आवेदक बताकर एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी से 1,03,97,767 और 1,85,50,000 रुपये के कर्ज लिए थे।

पुलिस ने बताया कि दंपति 2006 से ही अलग रह रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor arrested for taking loan through fake signature and documents of wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे