क्या पीएम नरेंद्र मोदी के माता-पिता और परिवार के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 26, 2018 09:18 IST2018-11-26T09:16:40+5:302018-11-26T09:18:18+5:30

कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं है, वह मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं। इस बयान पर विवाद मच गया है। जानें, पीएम मोदी के परिवार के बारे में...

Do you know these things about PM Narendra Modi's father damodar das moolchand Modi? | क्या पीएम नरेंद्र मोदी के माता-पिता और परिवार के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने परिवार के साथ नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

भारत के पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। चुनावी मौसम में भारतीय राजनीति का स्तर गिरता चला जाता है। नैतिकता और मर्यादाओं को भूलकर नेता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमलों से भी नहीं कतराते। फिलहाल राजनीति में यही देखने को मिल रहा है। बीजेपी-कांग्रेस नैतिकता का दुहाई देते हुए भी एक-दूसरे पर हमलावर हैं।

राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विलासराव मुत्तेमवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के बारे में एक अटपटी राय रख दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं है, वह मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं, जबकि एक राहुल गांधी हैं जिसकी पीढ़ियों के बारे में सबको पता है। बयानबाजी में अभिनेता से नेता बने राज बब्बर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वयोवृद्ध माता की उम्र से तुलना कर दी।

चुनावी दंगल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता और मां का नाम उछाले जाने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग की है। पीएम मोदी ने भी चुनावी रैलियों में कांग्रेस के इन बयानों पर इमोशनल कार्ड चला।

खास मौकों पर पीएम मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं सिर्फ तभी उनके परिवार की चर्चा होती है। इसके अलावा माना जाता है कि उनका अपने भाई-बहनों से कोई खास संपर्क नहीं होता। इसलिए उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आइए, उनके मां-पिता और परिवार के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं।

- नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ।

- नरेन्द्र मोदी 6 भाई-बहनों में से तीसरे नंबर की संतान हैं। नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।

- नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।

- दामोदरदास मूलचंद मोदी के छह बच्चे हैं- नरेंद्र मोदी, प्रहलाद भाई मोदी, पंकज भाई मोदी, वसंतीबेन हंसमुखलाल मोदी, समोभाई मोदी, अमृतभाई मोदी।

नरेंद्र मोदी की पीढ़ियों का पूरा तंत्र देखने के लिए आप नीचे चार्ट देख सकते हैं। (साभार- India Today)

Web Title: Do you know these things about PM Narendra Modi's father damodar das moolchand Modi?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे