द्रमुक ने अन्नाद्रमुक मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को याचिका सौंपी

By भाषा | Published: February 19, 2021 09:59 PM2021-02-19T21:59:49+5:302021-02-19T21:59:49+5:30

DMK submits petition to Governor alleging corruption against AIADMK ministers | द्रमुक ने अन्नाद्रमुक मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को याचिका सौंपी

द्रमुक ने अन्नाद्रमुक मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को याचिका सौंपी

चेन्नई, 19 फरवरी द्रमुक ने शुक्रवार को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के पांच मंत्रियों और एक विधायक से जुड़े कथित घोटालों की दूसरी सूची सौंपी और इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की।

द्रमुक के महासचिव दुरैमुरुगन ने कहा, "हमने पांच मंत्रियों और एक विधायक के खिलाफ सबूत के साथ भ्रष्टाचार के आरोपों की नौ शिकायतों की सूची सौंपी है। राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया कि वह संविधान द्वारा उन्हें प्रदत्त अधिकारों के अनुसार उचित कार्रवाई करेंगे। "

इस दौरान आरएस भारती और टीआर बालू सहित पार्टी के अन्य नेता भी दुरैमुरुगन के साथ थे।

दुरैमुरुगन ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल ने उन्हें सूचित किया कि पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन द्वारा दिए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की सूची वह पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री को भेज चुके हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी ऐसी तीसरी सूची भी सौंपेगी, उन्होंने कहा, ‘‘कोई संभावना नहीं है। इसके लिए कोई मौका नहीं है क्योंकि उस समय तक यह सरकार सत्ता में नहीं रहेगी।’’

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं।

द्रमुक ने पहली ऐसी याचिका पिछले साल 22 दिसंबर को राज्यपाल को दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK submits petition to Governor alleging corruption against AIADMK ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे