किसके सिर सजेगा कर्नाटक सीएम का ताज, आज दिल्ली जाएंगे डीके शिवकुमार, मुख्यमंत्री के नाम का आज हो सकता है ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2023 07:15 AM2023-05-16T07:15:38+5:302023-05-16T07:35:16+5:30

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने अपनी दिल्ली की यात्रा को रद्द कर दी थी। ऐसे में आज उनके दिल्ली जाने की बात सामने आ रही है।

DK Shivakumar will go Delhi today discuss formation govt in state Chief Minister name may be announced today | किसके सिर सजेगा कर्नाटक सीएम का ताज, आज दिल्ली जाएंगे डीके शिवकुमार, मुख्यमंत्री के नाम का आज हो सकता है ऐलान

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद अब वहां सरकार बनाने की कवायत तेज हो गई है। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार आज दिल्ली जा सकते है। इससे पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी दिल्ली का दौरा किया है।

नई दिल्ली:  कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। शिवकुमार के भाई और पार्टी सांसद डी के सुरेश ने यह जानकारी दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग’ के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिल्ली बुलाया था। सिद्धरमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी। 

बाद में शाम को, बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की और इसके बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके भाई मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डी के सुरेश ने कहा, ‘‘हां, वह कल आएंगे।’’ गौरकरने वाली बात यह है कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीट में से 135 सीट जीतकर शानदार वापसी के बाद अब कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है। 

सोमवार को हुई थी बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने को लेकर तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार को गहन मंत्रणा की, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका है। खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अब मंगलवार को भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। 

आज हो सकता है सीएम के नाम का एलान

तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी। तीनों पर्यवेक्षक सोमवार शाम खड़गे के आवास पर पहुंचे और फिर लंबी बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, "पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है... वह राज्य के नेताओं और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद कोई फैसला करेंगे।" 

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सबको विश्वास दिलाना चाहती है कि वह 6.5 करोड़ कर्नाटकवासियों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में यह बात भी सामने आ रही है कि आज ऐसा हो सकता है कि कर्नाटक के अगले सीएन के नाम का एलान हो जाए। 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: DK Shivakumar will go Delhi today discuss formation govt in state Chief Minister name may be announced today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे