लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड में कडे कदम उठाने को जिलाधिकारी अधिकृत, कोविड-19 मरीजों का आंकडा फिर चार हजार के पार

By भाषा | Updated: April 25, 2021 20:20 IST

Open in App

देहरादून, 25 अप्रैल उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस के मरीजों के आंकडे के फिर चार हजार के पार पहुंच जाने के बीच महामारी की बेकाबू होती इस दूसरी लहर को रोकने की कोशिश में राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को अपने जिलों में कर्फ्यू लगाने या अन्य कठोर कदम उठाने के लिए अधिकृत करते हुए विवाह जैसे आयोजनों में लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर दी ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फिर दोहराया कि प्रदेश में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसके अभाव में किसी की मृत्यु न हो । साथ ही उन्होंने कोविड-19 टीके के लिए अधिकारियों से कंपनियों को मांग भेजने को कहा। उधर, कोविड-19 के कहर के चलते हेमकुंड यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है जो दस मई से शुरू होने वाली थी।

अपर मुख्य सचिव, राधा रतूडी ने यहां एक आदेश में कहा कि विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों में 50 से ज्यादा व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी । साथ ही, सभी जिलाधिकारियों को अपने विवेक से अपने जिलों में कफर्यू लगाने या अन्य कडे कदम उठाने के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है। हांलांकि, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे उद्योग, भारवाहन, निर्माण या अन्य आवश्यक सेवाएं निर्बाध चलती रहें ।

आदेश में यह भी कहा गया है कि आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट न आने तक संबंधित व्यक्ति को स्वयं को पृथकवास में रखना होगा ।

मुख्यमंत्री रावत ने कोविड पर बुलाई आपातकालीन बैठक में अधिकारियों को टीक के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब मांग भेजने के निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड टीकाकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि आक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है और इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो।

उन्होंने कहा कि आक्सीजन संयंत्र का पूरी क्षमता से उपयोग हो और आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी नहीं होनी चाहिए ।

कोरोना वायरस की चेन को तोडने के लिए जनजागरूकता पर जोर देते हुए रावत ने कहा कि मास्क न पहनने या सामाजिक दूरी का पालन न करने पर तुरंत कङी कार्रवाई की जाए।

प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि सात नये आक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है जबकि आठ पहले से सक्रिय हैं । उन्होंने कहा कि अधिक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की जा रही है।

उधर, बढते कोरोना मामलों के मददेनजर शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद किए गए प्रदेश के सभी सरकारी दफतरों को अब तीन दिन और यानी 28 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा । पाण्डेय ने बताया कि हांलांकि, इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर मौजूद रहने तथा अपने मोबाइल फोन स्विच आन रखने को कहा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर उन्हें बुलाया जा सके ।

इस बीच, हेमकुंड गुरूद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा को कोविड के चलते स्थगित कर दिया है । ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंदजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा शुरू करने की अगली तारीख के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कोविड से निपटने के लिए एक करोड रूपये देने का फैसला लिया । इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोविड प्रकोप के दृष्टिगत उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से मुलाकात की और उनसे अपने समय के अनुभव साझा किए जिससे महामारी से कारगर तरीके से निपटने में मदद मिले। उन्होंने कहा, ‘ मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड रू की राशि दूंगा ।’

प्रदेश में रविवार को भी कोविड 19 के 4368 नए मामले सामने आये गए जबकि 44 अन्य ने महामारी से अपनी जान गंवा दी । यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 151801 हो गई है जबकि अब तक 2146 लोग दम तोड चुके हैं ।

प्रदेश के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 35864 हो गई है जबकि 110664 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं । सबसे ज्यादा 1670 ताजा मामले देहरादून जिले मे सामने आए जबकि हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438,पौडी में 390,उधमसिंह नगर में 200, ठिहरी में 110 और चंपावत में 100 नए मामले मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

ज़रा हटकेYear Ender 2025: मोनालिसा से लेकर Waah Shampy Waah तक..., इस साल इन वायरल ट्रेड ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारत अधिक खबरें

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला