आय से अधिक संपत्ति मामला: शिवकुमार को सीबीआई का समन मिला

By भाषा | Published: November 21, 2020 06:49 PM2020-11-21T18:49:52+5:302020-11-21T18:49:52+5:30

Disproportionate assets case: Shivkumar gets CBI summons | आय से अधिक संपत्ति मामला: शिवकुमार को सीबीआई का समन मिला

आय से अधिक संपत्ति मामला: शिवकुमार को सीबीआई का समन मिला

बेंगलुरु, 21 नवम्बर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई से समन मिला है और वह 25 नवम्बर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 नवंबर को समन जारी किया है। सीबीआई अधिकारी समन जारी करने के लिए मेरे घर आए थे, लेकिन हम यहां नहीं थे क्योंकि हम एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे।’’

शिवकुमार ने कहा, ‘‘अगले दिन सुबह जब मैं घर आया, तो उन्होंने मुझे समन जारी किया।’’

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि सीबीआई ने उनसे 23 नवम्बर की शाम लगभग चार बजे पेश होने को कहा था लेकिन यह संभव नहीं होगा क्योंकि वह कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के साथ मास्की और बसवकल्याण विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां उपचुनावों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘कल से मैं होस्पेट (बल्लारी), मास्की (रायचूर), बसवकल्याण (बीदर) का दौरा करूंगा। मैं 25 नवंबर को वापस आऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आधिकारिक तौर पर सूचित किया है कि मैं उस दिन दोपहर में उपस्थित हो सकता हूं और सीबीआई अधिकारियों से फोन पर बात भी की है और वे इसके लिए सहमत हुए हैं।’’

गौरतलब है कि सीबीआई ने 74.93 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में शिवकुमार और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disproportionate assets case: Shivkumar gets CBI summons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे