आय से अधिक संपत्ति का मामला : एसीबी ने सचिन वाजे के खिलाफ खुली जांच शुरू की

By भाषा | Updated: June 25, 2021 12:42 IST2021-06-25T12:42:42+5:302021-06-25T12:42:42+5:30

Disproportionate assets case: ACB starts open probe against Sachin Waje | आय से अधिक संपत्ति का मामला : एसीबी ने सचिन वाजे के खिलाफ खुली जांच शुरू की

आय से अधिक संपत्ति का मामला : एसीबी ने सचिन वाजे के खिलाफ खुली जांच शुरू की

मुंबई, 25 जून महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मुंबई पुलिस से बर्खास्त किए गए अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से कथित तौर पर अधिक संपत्ति के मामले में खुली जांच शुरू की है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह खुली जांच एसीबी के महानिदेशक के आदेश पर शुरू की गई है जब एजेंसी को सूचित किया गया कि वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया, “एसीबी अधिकारी वाजे की चल एवं अचल संपत्ति की जांच करने के साथ ही उनकी संपत्ति के स्रोतों की जांच करेगी।”

वाजे को 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी एसयूवी रखने के मामले में और बाद में ठाणे निवासी कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में कथित भूमिका के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल मार्च में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि मामले में एनआईए की जांच के दौरान, वाजे द्वारा शुरू की गए एक कंपनी के बैंक खाते में डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे। यह बात भी सामने आई कि वाजे ने पिछले कुछ दिनों में एक सहयोगी को कुल 76 लाख रुपये कथित तौर पर दिए थे।

वाजे की गिरफ्तारी के बाद, एनआईए ने विशेष अदालत को बताया कि वह इस राशि का स्रोत पता लगाना चाहती है और यह जांचना चाहती है कि वह खुद के लिए वसूली कर रहे थे या दूसरों के लिए। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि वह यह भी पता लगाना चाहती है कि वाजे के स्तर के किसी अधिकारी के पास इतना पैसा कहां से आया।

अधिकारी ने कहा, “पूर्व में वाजे के खिलाफ रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति रखने की दो गुमनाम शिकायतें की गईं थी।”

महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के अधिकारी वाजे, जिन्हें “मुठभेड़ विशेषज्ञ” के तौर पर भी जाना जाता है, को पिछले महीने सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

वाजे को इससे पहले बम धमाके के एक आरोपी की हिरासत में मौत के मामले में 16 साल के लिए निलंबित किया गया था और उन्हें जून 2020 में फिर से मुंबई पुलिस बल में बहाल किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disproportionate assets case: ACB starts open probe against Sachin Waje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे