कर्नाटक के असंतुष्ट मंत्री आनंद सिंह ने विभाग का कार्यभार ग्रहण किया

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:37 IST2021-08-24T17:37:00+5:302021-08-24T17:37:00+5:30

disgruntled minister of karnataka anand singh takes charge of the department | कर्नाटक के असंतुष्ट मंत्री आनंद सिंह ने विभाग का कार्यभार ग्रहण किया

कर्नाटक के असंतुष्ट मंत्री आनंद सिंह ने विभाग का कार्यभार ग्रहण किया

कर्नाटक के असंतुष्ट मंत्री आनंद सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पर्यावरण, पारिस्थितिकी और पर्यटन मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से उन्हें आश्वासन मिला है कि वे उनकी अपील पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा सात अगस्त को पर्यावरण, पारिस्थितिकी और पर्यटन विभाग दिए जाने के बाद से सिंह नाराज थे और उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। वह ‘बेहतर’ मंत्रालय चाहते हैं। सिंह ने कहा, “मैंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अपनी अपील से अवगत करा दिया है और उनके साथ चर्चा की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पहले उस विभाग का कार्यभार ग्रहण करूं जो मुझे दिया गया है और काम शुरू करूं। उन्होंने कहा कि मेरी अपील पर विचार किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” विधान सौध में विभाग का कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें ऐसे ही आश्वासन दिए हैं। इससे पहले सिंह ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और मुख्यमंत्री बोम्मई से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: disgruntled minister of karnataka anand singh takes charge of the department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bharatiya Janata Party