महाराष्ट्र सीएम ठाकरे पर अपमानजनक टिप्पणी, शख्स को पकड़ शिवसैनिकों ने की पिटाई, मुंडन कराया

By भाषा | Published: December 23, 2019 04:29 PM2019-12-23T16:29:35+5:302019-12-23T16:29:35+5:30

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। एक अधिकारी ने इस व्यक्ति की पहचान हीरामणि तिवारी (30) के रूप में की और कहा कि यह पोस्ट 19 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया था, जिसे वह ‘राहुल तिवारी’ के नाम से चलाता है।

Disgraceful remarks on Maharashtra CM Thackeray, Shivshans beaten and shackled by man | महाराष्ट्र सीएम ठाकरे पर अपमानजनक टिप्पणी, शख्स को पकड़ शिवसैनिकों ने की पिटाई, मुंडन कराया

अधिकारी के मुताबिक वडाला टीटी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया है।

Highlightsठाकरे के बारे में गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारी के अनुसार तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद यह पोस्ट हटा दिया था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुम्बई के वडाला के एक व्यक्ति की शिवसैनिकों ने कथित रूप से पिटाई की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। एक अधिकारी ने इस व्यक्ति की पहचान हीरामणि तिवारी (30) के रूप में की और कहा कि यह पोस्ट 19 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया था, जिसे वह ‘राहुल तिवारी’ के नाम से चलाता है।

इस पोस्ट में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विद्यार्थियों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना 1919 के जलियांवाला बाग कांड से करने पर ठाकरे के बारे में गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

अधिकारी के अनुसार तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद यह पोस्ट हटा दिया था लेकिन रविवार को शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की और उसका मुंडन करा दिया।

अधिकारी के मुताबिक वडाला टीटी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया है। सीआरपीसी की धारा 149 का इस्तेमाल पुलिस किसी भी संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए करती है। तिवारी ने दावा किया कि वह पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़ा था और उसे पीटने वाले लोगों को कानून अपने हाथ में लेने के बजाय उसके पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी।

उसने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि पुलिस शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे। मैं बस अपना विचार प्रकट कर रहा था।’’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिवारी और उसके साथ मारपीट करने के आरोपियों के बीच समझौता हो गया है और यदि पुलिस को कोई शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तिवारी का बयान दर्ज किया जा रहा है। ठाकरे ने 17 दिसंबर को कहा था, ‘‘ जिस तरह पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के परिसर में जबरन घुसकर विद्यार्थियों पर गोलियां चलायीं, वह जलियांवाला बाग नरसंहार के जैसा जान पड़ता है।’’ 

Web Title: Disgraceful remarks on Maharashtra CM Thackeray, Shivshans beaten and shackled by man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे