दलित छात्रों से भेदभाव : बसपा नेता का जिलाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप, डीएम ने किया इंकार

By भाषा | Published: August 30, 2019 03:20 PM2019-08-30T15:20:56+5:302019-08-30T15:20:56+5:30

मदन राम का आरोप है कि प्रतिनिधिमंडल जब विद्यालय में था, तब जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी वहां पहुंचे थे। बसपा नेता का आरोप है कि जिलाधिकारी ने उनसे अभद्रता की है । इस बीच दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है।

Discrimination against Dalit students: BSP leader accused of committing indecency on DM, DM refuses | दलित छात्रों से भेदभाव : बसपा नेता का जिलाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप, डीएम ने किया इंकार

बसपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

Highlightsदलित छात्रों के साथ भेदभाव की जांच में लीपापोती का व जिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने भेदभाव के आरोप को निराधार करार देते हुए मामले की गहराई से जांच के आदेश दिये।

बलिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्रों से भेदभाव के आरोप की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे बसपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

जिलाधिकारी ने किसी तरह की अभद्रता करने से इंकार किया है। बसपा समन्वयक मदन राम ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को वह पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रकरण की जांच के लिए रामपुर स्थित विद्यालय को गये थे।

मदन राम का आरोप है कि प्रतिनिधिमंडल जब विद्यालय में था, तब जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी वहां पहुंचे थे। बसपा नेता का आरोप है कि जिलाधिकारी ने उनसे अभद्रता की है । इस बीच दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है। मदन राम ने प्रशासन पर दलित छात्रों के साथ भेदभाव की जांच में लीपापोती का व जिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

जिलाधिकारी ने किसी तरह की अभद्रता करने से साफ इंकार किया। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर वायरल हुए एक वीडियो में मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिया जाने वाला भोजन दलित बच्चों के साथ बैठ कर खाने को लेकर कथित भेदभाव नजर आ रहा था।

हालांकि जिलाधिकारी ने भेदभाव के आरोप को निराधार करार देते हुए मामले की गहराई से जांच के आदेश दिये। वायरल वीडियो में बलिया नगर के रामपुर का प्राथमिक विद्यालय दिख रहा है, जहां सामान्य वर्ग के बच्चे दलित बच्चों के साथ भोजन नहीं करते हैं और दलित बच्चे स्कूल से मध्याह्न भोजन में मिलने वाली थाली में भोजन नहीं करते।

दलित बच्चे थाली अपने घर से लेकर आते हैं। वीडियो में मध्याह्न भोजन दलित बच्चे अलग बैठकर करते दिखाई दे रहे हैं। मायावती ने इस प्रकरण पर गुरुवार को ट्वीट किया था ''उप्र के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।''

उन्होंने कहा, ''बीएसपी की माँग है कि ऐसे घिनौने जातिवादी भेदभाव के दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दूसरों को इससे सबक मिले व इसकी पुनरावृति न हो।'' 

Web Title: Discrimination against Dalit students: BSP leader accused of committing indecency on DM, DM refuses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे