डिजिटल मंच पर “ह्यूमन” श्रृंखला से पदार्पण कर रहे हैं निर्देशक विपुल शाह

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:17 IST2021-07-27T19:17:53+5:302021-07-27T19:17:53+5:30

Director Vipul Shah making his debut with the series "Human" on the digital platform | डिजिटल मंच पर “ह्यूमन” श्रृंखला से पदार्पण कर रहे हैं निर्देशक विपुल शाह

डिजिटल मंच पर “ह्यूमन” श्रृंखला से पदार्पण कर रहे हैं निर्देशक विपुल शाह

मुंबई, 27 जुलाई फिल्मकार विपुल शाह का कहना है कि चिकित्सा की पृष्ठभूमि पर आधारित उनकी आगामी थ्रिलर श्रृंखला “ह्यूमन” समाज के सभी वर्गों को लक्षित कर बनाई गई है और दवाओं के परीक्षण तथा मानव जीवन पर उनके प्रभाव को दर्शाती है।

इस श्रृंखला में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी ने अभिनय किया है। डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाई जाने वाली श्रृंखला “ह्यूमन” का निर्देशन विपुल शाह और मोजेज सिंह ने मिलकर किया है। पांच धारावाहिक शाह ने और पांच सिंह ने निर्देशित किये हैं।

विपुल के लिए डिजिटल मंच पर निर्देशन का यह पहला अवसर है जिन्होंने “नमस्ते लंदन”, “वक्त: रेस अगेंस्ट टाइम” और “आंखें” जैसी फिल्में बनाई हैं। पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में निर्देशक ने कहा कि इस श्रृंखला में मनुष्यों पर दवाओं के परीक्षण के मुद्दे को हर संभव कोण से दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, “यह मुद्दा पूरे समाज का है इसलिए हम इस श्रृंखला के जरिये पूरे समाज को दर्शाना चाहते हैं। केवल अमीर या गरीब तबके को नहीं… जितना संभव हो सके हम उतने व्यापक स्तर पर दिखाना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “आप इसमें सभी लोगों के बारे में महसूस कर पायेंगे चाहे वह फार्मा कॉर्पोरेट जगत हो, डॉक्टर (नैतिक हों या अनैतिक), लोगों की समस्याएं, दलाल या बिना जानकारी के दवाओं के परीक्षण के लिए चुने गए पीड़ित लोग।”

विपुल ने कहा कि इस श्रृंखला के माध्यम से चिकित्सा जगत की खामियों को दिखाया गया है और इसके साथ ही भावनात्मक पक्ष को भी उजागर किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Director Vipul Shah making his debut with the series "Human" on the digital platform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे