लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार: डीजल कीमतें घटकर 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे, छह माह में पेट्रोल के दाम दूसरी बार घटे

By भाषा | Updated: September 12, 2020 18:22 IST

डीजल की कीमतों में शनिवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इससे डीजल अब 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। वहीं पेट्रोल के दाम भी 13 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअरूणाचल प्रदेश के उच्च सुबनसिरी जिले में मैकमोहन लाइन के निकट से चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए पांच युवकों भारत को सौंपा गया।दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने 15 सितंबर को फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को पेश होने के लिये तलब किया है।नागा शांति समझौते के लिए केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार आर एन रवि और नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) की बंद कमरे में एक बैठक हुई।

नयी दिल्ली: ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से शनिवार शाम छह बजे तक जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:

कोरोना काल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण में लगे सिर्फ 45 से 60 दिन : मोदी

भोपाल, देश में प्रत्येक बेघर को घर देने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है, लेकिन कोरोना वायरस काल में प्रवासी मजदूरों के शहरों से अपने गांव आने के कारण गृह निर्माण में केवल 45 से 60 दिन का समय लगा है।

अरूणाचल पीएलए युवक रिहा पीएलए द्वारा अगवा युवा भारतीय सेना के सुपुर्द किए गए

ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश के उच्च सुबनसिरी जिले में मैकमोहन लाइन के निकट से चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए पांच युवकों को शनिवार को अंजॉ जिले में छोड़ दिया गया। यह स्थान ईटानगर से करीब 1,000 किमी की दूरी पर है।

द्वेषपूर्ण सामग्री : दिल्ली विधानसभा की समिति ने फेसबुक के अधिकारी को तलब किया

नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने 15 सितंबर को फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को पेश होने के लिये तलब किया है। सोशल मीडिया मंच द्वारा देश में द्वेषपूर्ण सामग्री के प्रसार को रोकने के लिये कथित रूप से इरादतन और गैरइरादतन कदम नहीं उठाए जाने को लेकर मिली शिकायतों के बाद समिति ने यह फैसला किया।

ईडी ने तमिलनाडु के सांसद, उनके परिवार की 89 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के कथित उल्लंघन के लिए तमिलनाडु से लोकसभा सदस्य एस जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों की 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

 नगालैंड नगा समूह इंतजार की घड़ियां समाप्त, राजनीतिक समाधान का समय नजदीक है: नगा समूह

कोहिमा, नागा शांति समझौते के लिए केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार आर एन रवि और नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) की बंद कमरे में एक बैठक हुई जिसमें सभी हितधारक इस पर सहमत हुए कि मुद्दे के सम्मानजनक समाधान की घोषणा करने का समय नजदीक है।

कांगो खान दुर्घटना पूर्वी कांगो में सोने की खान धंसने से 50 से अधिक लोगों की मौत

किन्शासा, पूर्वी कांगो के दक्षिणी कीवु प्रांत में कमीतुगा शहर के पास भूस्खलन के बाद सोने की तीन खान धंसने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

बिहार की तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में एक एलपीजी पाइपलाइन परियोजना और बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे। बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार राज्य के लिए विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है।

आस्ट्रेलिया एडीलेड न्यू ओवल होटल भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई टीम का ‘बायो बबल’

मेलबर्न, एडीलेड ओवल का आनसाइट होटल इस साल के आखिर में भारतीय टीम के टेस्ट दौरे से पहले आस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम के लिये जैविक सुरक्षित बबल के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा।

ओपन पुरूष ज्वेरेव अमेरिकी ओपन फाइनल में , मुकाबला थीम से

न्यूयॉर्क, दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पाब्लो कारेनो बस्टा को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना डोमिनिक थीम से होगा ।

देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 46 लाख के पार

नयी दिल्ली: देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

दिल्ली वायरस मेट्रो सेवा दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर परिचालन शुरू होने के साथ मेट्रो की सभी सेवाएं बहाल

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर परिचालन शुरू होने के साथ ही सभी लाइनों पर मेट्रो रेल सेवा शनिवार से बहाल हो गईं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कोरोना वायरस महामारी के कारण 170 दिन से भी अधिक समय से बंद थी।

पंजाब बीएसएफ हथियार बरामद बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट हथियारों का जखीरा किया बरामद

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से तीन एके-47 और दो एम-16 राइफल समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा शनिवार को बरामद किया।

चीन अमेरिका राजनयिक चीन ने अमेरिका के राजनयिकों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की

बीजिंग: चीन और हांगकांग में काम कर रहे अमेरिका के राजनयिकों की गतिवधियों पर चीन ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है और इसे पिछले साल अमेरिका में चीन के राजनयिकों पर लगे इसी तरह के प्रतिबंध की प्रतिक्रिया के रूप में उचित कदम करार दिया है।

अफगान लीड वार्ता दशकों के संघर्ष के बाद शांति की तलाश में अफगानिस्तान के विरोधी धड़ों की वार्ता शुरू

दुबई: अफगानिस्तान के विरोधी खेमों ने दशकों के संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से पहली बार वार्ता शुरू की है जिसमें अफगान सरकार तथा तालिबान द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

पेट्रोल दाम डीजल कीमतें घटकर 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे, छह माह में पेट्रोल के दाम दूसरी बार घटे

नयी दिल्ली: डीजल की कीमतों में शनिवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इससे डीजल अब 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। वहीं पेट्रोल के दाम भी 13 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। छह माह में पेट्रोल कीमतों में दूसरी बार कटौती हुई है।

आईपीएल कोहली टीम की फिटनेस के स्तर से खुश हैं आरसीबी कप्तान कोहली

दुबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले उन्होंने कहा है कि सभी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। 

टॅग्स :पेट्रोल का भावइंडियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत